Thursday, June 27, 2024

टिफिन का पहला दिन

आज वह दिन आ ही गया जब मैं पहली बार अपना टिफिन का खाना खा रहा हूं इस दिन का मैं कितने दिनों से इंतजार कर रहा था अपने टिफिन खाने का बहुत ही मजा आ गए

आज के टिफिन ने मेरी बचपन की याद दिला दी जब मैं डब्बे में लंच खाता था और बचपन की यादें ताजा हो गई अब मैं यही रोज यही दोपहर को टिफिन खाने वाला हूं।

आभार।

Sunday, June 23, 2024

जिगर जान दोस्त की शादी

भारतीय परंपरा में शादी का बहू थी बड़ा योगदान है शादी में दो आत्मा मिलते हैं जिन पर दो दिन दो-तीन या उससे ज्यादा दिन लोग एक साथ मिलकर उसे उत्सव को मानते हैं

दोस्ती का जो बंधन है उसमें कोई भी उत्सव नहीं मनाया जाता वह तो सिर्फ दो लोगों की मानवीय स्थिति और शोक मिलने से हो जाती है दोस्ती ही एक ऐसा बंधन है जिसमें आप कुछ भी शेयर कर सकते हो अच्छा या बुरा और आपका अच्छा दोस्त आपकी प्रगति की प्रगति के बारे में ही सोचेगा नहीं को अपना आंतरिक जी सोता है

अपने दोस्त की शादी में गया था वहां पर हम लोगों ने शादी के साथ-साथ पुराने दोस्तों को भी मिले बहुत मजा आया और हमारी यादें भी ताजा हो गई।

आभार।

Sunday, June 9, 2024

सबका साथ सबका विकास

अब चुनाव का अब चुनाव का माहौल खत्म हुआ और नतीजे भी आ गए अब तो लगता है कि भाजपा सरकार की बजाय हमें उन्हें मोदी सरकार कहना चाहिए क्योंकि अब बीजेपी का मतलब ही मोदी है क्योंकि मोदी के आसपास भी कोई नेता नजर नहीं आ रहा है जितनी उसकी लोग चाहना है मगर इस बार मोदी जी गलत साबित हुए क्योंकि उनका 400 पार्क के सीट का नर गलत साबित पॉप पी

मोदी सरकार की तीसरी पारी अब शुरू होने जा रही है अब देखने की बात यह है कि यह हमारे गठबंधन की सरकार है वह कितने दिन चलेगी चले तो अच्छा है वरना तो सामने बैठे विपक्ष में दम नहीं है कि वह देश चला सके क्योंकि लोगों के अंदर ही इतनी खिचड़ी पकी हुई है लोग जान इसलिए दूसरा चुनावी एक मात्र विकल्प होगा अगर सरकार गिरती है तो दूसरी बार सत्ता में आने के लिए भाजपा को भी बड़ी मेहनत करनी पड़ेगी

इंडिया की जीत के कारण
&. एक साथ होकर लड़े एक साथ होकर लड़े और जहां जिनका ज्यादा प्रभुत्व था उसे हिसाब से टिकट दी सबको।
&. उसने इस बार छोटे दलों को भी अपने साथ रखा और उनकी बात सुनी।
&. नया मुदा नही बनाकर भाजपा के मुद्दे पर ही घेरा।

भाजपा को कम सीटे मिलने के कारण
&. एक आदमी के नाम पर वोट और 400 पार का भ्रम।
&. स्थानीय नेता के सुझाव की अवगणना।
&. ज्यादा आत्मसम्मान।


धन्यवाद।

50% दोस्ती और 100% दोस्ती का इनाम!

विकसित देशों में पहले नंबर पर आने वाला अमेरिका और विकासशील देशों में सबसे पहले नंबर आने वाला भारत के बीच में इन कुछ ...