Thursday, August 7, 2025

50% दोस्ती और 100% दोस्ती का इनाम!



विकसित देशों में पहले नंबर पर आने वाला अमेरिका और विकासशील देशों में सबसे पहले नंबर आने वाला भारत के बीच में इन कुछ दिनों में टेरीफ को लेकर कुछ बातें चल रही है।

 

अमेरिका और भारत दोनों बाहर से तो अच्छे दिखने वाले दोस्त है मगर अंदर की बात कुछ और है। यहां पर बोलने के कुछ और दांत और चबाने के कोई और क्योंकि दोनों ही देश अपने देश की जनता और देश के विकास के बारे में सोच रहे इसलिए दोनों ही देश अपनी तरफ से सही है।

 

अब बात करते हैं अमेरिका, जिसे राष्ट्रपति मीस्टर डोनाल्ड ट्रंप है जो एक अपने आप में एक उपलब्धि है जो एक सफल उद्योगपति है। इसलिए वह अपना पद की छाप कुछ इस तरह छोड़ना चाहते हैं कि आने वाले समय में उसको उनके काम के लिए याद किया जाए, इसलिए वह कठिन से कठीन फेसला लेने से भी नहीं डरते।

 

भारत की बात की जाए प्रधान श्री नरेंद्र मोदी है। जो भी एक अपने आप में उपलब्धि है। उसको अपने देश में सबको साथ लेकर चलना है क्योंकि उसका लक्ष्य अपनी पार्टी को अगले आने वाले समय पर देश की सता पार्टी में रखना है इसलिए वह भी अपनी पार्टी और देश की जनता को बारे में सोचकर फैसला ले रहे हैं और उनको बड़े उद्योगपतियों को भी उनके साथ रखना है क्योंकि वह विकासशील देश के लिए उनका विकास भी होना बहुत आवश्यक है। इसलिए वह सोच समझकर कदम उठा रहे हैं।

 

अब दोनों देश सोच समझकर फैसला ले रहे हैं और इसमें कोई बीच में सुलेह करवाना नहीं है तो दोनों देश को अपने आप के हिसाब से फैसला लेने पड़ेंगे और आगे के विकास की परियोजना बनानी पड़ेगी।


50% दोस्ती और 100% दोस्ती का इनाम!

विकसित देशों में पहले नंबर पर आने वाला अमेरिका और विकासशील देशों में सबसे पहले नंबर आने वाला भारत के बीच में इन कुछ ...